शत प्रतिशत शिक्षित गांव बनाने को हेलमेट मैन ने शुरू की अनोखी मुहिम, अशिक्षित बच्चों का नाम बताने पर मिलेगा 100 रूपए का इनाम





पटना। पूरे देश में हेलमेट मैन के नाम से प्रख्यात राघवेंद्र कुमार ने दुर्घटना मुक्त भारत के साथ अब साक्षर भारत की दिशा में भी प्रयास शुरू कर दिया है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हेलमेट मैन ने अनोखी शुरूआत की है। ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत साक्षरता के लिए अब हेलमेट मैन हर उस व्यक्ति को 100 रूपए का पुरस्कार देंगे जो किसी अशिक्षित बच्चे का नाम बताएगा। इसके अलावा वो स्नातक तक पढ़ाई के लिए किताबें भी देंगे। इस अनोखी पहल को अभी भले ही सिर्फ एक गांव में शुरू किया गया है, लेकिन इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। 7 सालों से हेलमेट वितरण का अभियान चला रहे हेलमेट मैन ने बताया कि 8 मार्च को वो बिहार के कैमूर जनपद स्थित सिसोड़ा गांव के सामुदायिक भवन में बने नए लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। बताया कि इस भवन की हालत बेहद जर्जर थी। यहां तक कि बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी यहां नहीं थीं। यहां ग्रामीण पशु बांधते थे। लेकिन अब यहां पुस्तकालय बनाया गया है। बताया कि यहां पर पंचायत के सभी स्नातक तक के बच्चों को निःशुल्क किताबें वितरित की जाएंगी। इसके अलावा गांव को शत प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत जो भी व्यक्ति अशिक्षित बच्चों का नाम बताता है, उसे 100 रूपए पुरस्कार के रूप में मिलेंगे। ये अभियान इसलिए है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो सकें। बताया कि इस पुस्तकालय में 9 हजार किताबों की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चे पढ़ सकें। बताया कि ग्रामीणों से पुरानी और निष्प्रयोज्य कुर्सियां मांगी गई हैं, जिस पर बैठकर बच्चे पढ़ सकें। बताया कि जिले में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को सम्मानित किया जाएगा और स्कूटी वाली महिलाओं को निःशुल्क हेलमेट दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आरक्षण सूची ने बिना चुनाव लड़े दर्जनों गांवों की राजनीति से सवर्णों की राजनीति कर दी साफ, क्षत्रिय महासभा ने पत्रक देकर लगाया आरोप
पत्रकार को पितृशोक, शोक सभा का दी गई श्रद्धांजलि >>