एकमुश्त समाधान योजना में 62 ने कराया पंजीकरण, 20 ने मौके पर ही जमा किया बिल, 4 लाख 63 हजार की हुई वसूली





नंदगंज। घरेलू एव पम्पिंग सेट के एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत शुक्रवार को सिरगिथा विद्युत उपकेंद्र पर ओटीएस हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 62 लोगों ने ओटीएस का लाभ लेते हुए पंजीकरण कराया और 20 लोगों ने ओटीएस पंजीकरण के साथ ही फाइनल पेमेंट कर दिया। इस दौरान कैंप में कुल 4 लाख 63 हजार का बकाया विद्युत बिल जमा हुआ। वहीं विद्युत उपभोक्ताओं का मौके पर बिल सही करके जमा कराया गया तथा 3 नया मीटर लगवा गया। सहायक अभियंता नंदगंज अमित कुमार ने बताया कि 6 मार्च को दिन में 10 बजे से शाम 4 बजे तक पहाड़पुर उपकेंद्र पर ओटीएस के अंतर्गत मेगा कैम्प लगेगा। क्षेत्र के सभी सम्मानित उपभोक्ता इस स्वर्णिम अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किशोरी को लेकर फरार युवक गिरफ्तार, मेडिकल को गई किशोरी
नवागत कोतवाल ने आते ही की अवैध शराब निर्माताओं पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्ठे से उपकरण व अवैध शराब संग 6 गिरफ्तार >>