नवागत कोतवाल ने आते ही की अवैध शराब निर्माताओं पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्ठे से उपकरण व अवैध शराब संग 6 गिरफ्तार
सैदपुर। नवागत कोतवाल राजीव सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही अवैध रूप से शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से ईंट भट्ठे पर छापेमारी करते हुए वहां से अवैध रूप से देशी कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले 6 तस्करों को भारी मात्रा में शराब व उपकरण संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नवागत कोतवाल राजीव सिंह व आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र के मीरपुर तिरवाह स्थित ईंट भट्ठे पर अवैध रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है। जिसके बाद अपराध निरीक्षक विश्वनाथ यादव व आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में पहुंची संयुक्त टीम ने वहां पर शुक्रवार की आधी रात में छापेमारी की और मौके से 6 मजदूरों को शराब बनाकर बेचते हुए धर दबोचा और मौके से भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किया। थाने लाकर पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मनोज उरांव निवासी झुमला, बृजेश तुरी, अजीत उरांव निवासी सरना टोला गुमला, निकोलस लकड़ा, अनिल उरांव निवासी निजमा सिधा व चंदन राम पुत्र रामबचन राम निवासी देवचंदपुर सैदपुर बताया। चंदन के अलावा बाकी सभी झारखंड राज्य के निवासी हैं। मौके से पुलिस को 4 डिब्बों में 80 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत शराब बनाने के उपकरण में बर्तन, पाइप, नलकी, पतीली, नौसादर आदि बरामद हुआ। जिसके बाद उन्हें थाने लाकर जेल भेज दिया गया। टीम में क्राइम इंस्पेक्टर व आबकारी निरीक्षक के अलावा एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, एसआई नागेश्वर तिवारी, हेकां सुशील राय, कां राजन कुमार, सुनील कुमार, दीपू पाल, सुरेंद्र कुमार आदि रहे।