मेजबान खिलाड़ियों के नाम रहा जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का पहला दिन, गौतम स्पोर्ट्स के समर ने दो वर्गों में जीता स्वर्ण





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर में शनिवार को दो दिवसीय जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके पहले दिन मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के मुक्केबाजों का दबदबा रहा। उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैबीपुर की टीम के अलावा वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर, नबी बॉक्सिंग क्लब दिलदारनगर, नेहरू स्टेडियम गाजीपुर और सनबीम वर्ल्ड स्कूल डहन से कुल 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सब जूनियर बालकों के 34 किग्रा भारवर्ग में गौतम स्पोर्ट्स के समर कुशवाहा ने स्वर्ण पदक और नेहरू स्टेडियम के अन्दन सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं 40 किग्रा में वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के मुहम्मद अली ने स्वर्ण पदक और सनबीम स्कूल के शांतनु कुमार ने रजत पदक जीता। 48 किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स के समर कुशवाहा ने फिर से स्वर्ण जीता, वहीं नेहरू स्टेडियम के रत्नसेन कुमार ने रजत पदक हासिल किया। 50 किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स के विकास यादव ने स्वर्ण पदक और नेहरू स्टेडियम के अजय यादव ने रजत पदक जीता। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष वसीम अहमद, आकाश पांडेय, देवेन्द्र जायसवाल, अर्जुन चौधरी, राजन सिंह, ग्राम प्रधान शिवेन्द्र सिंह, कलमेंद्र सिंह, कन्हैया यादव, कबड्डी कोच सौरभ सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किडनी के मरीजों के लिए सौगात लेकर आया वर्ल्डग्रीन अस्पताल, बेहद कम खर्च में होगा डायलिसिस, समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने किया उद्घाटन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने रोपा रूद्राक्ष का पौधा, चित्रों का किया लोकार्पण >>