आर्थिक मदद देने चाकू कांड पीड़िता के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री, कहा - ‘प्रदेश में भयमुक्त माहौल बनाने को तत्पर है योगी सरकार’





सादात। ‘योगी सरकार अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने वाली है। प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बनाए रखने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है।’ उक्त बातें यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने दो दिवसीय गाजीपुर दौरे के पहले दिन क्षेत्र के डढ़वल गांव निवासिनी चाकू पीड़िता किशोरी के घर जाकर उनके परिजनों से कहीं। बीते 23 जनवरी को गांव निवासिनी किशोरी मनीषा को उसके प्रेमी ने शौच के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया था। तभी से मनीषा का उपचार हो रहा है। हालांकि घटना के महज 8 से 12 घंटों के अंदर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया था। मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले में किसी को जरा भी संदेह नहीं होना चाहिए। कहा कि घटना के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ताकि आगे से कोई इस तरह की घटना करने का दुस्साहस न कर सके। इसके पश्चात उन्होंने मौके से ट्रॉमा सेंटर में व जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर घायल की कुशलता जानी। वहां मौजूद एसडीएम व सीओ ने मंत्री को पूरी कार्यवाही से अवगत कराया। इस मौके पर भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर, मुराहू राजभर, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू, माया राजभर, कुन्दन सिंह, घनश्याम सोनी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण सर्दियों के बावजूद नहीं जल रहे सार्वजनिक अलाव, ठंड में ठिठुरने को विवश हुई आम जनता
19 केंद्रों पर फिर लगेगा कोरोना का टीका, जिले में पहुंची वैक्सीन की भारी डोज, 2300 के सापेक्ष सिर्फ 1303 ने लगवाया है टीका >>