भीषण सर्दियों के बावजूद नहीं जल रहे सार्वजनिक अलाव, ठंड में ठिठुरने को विवश हुई आम जनता



नंदगंज। क्षेत्र में कई दिनों से चल रही शीतलहर एवं ठंड के बावजूद भी मुख्य बाजार में अलाव नहीं जलने से ठेला, खोमचा व टाली वाले ठिठुर रहे हैं। शाम होते ही बाजार के स्टेशन चौराहा, चोचकपुर मोड़, शादियाबाद मोड़ के दुकानदार प्लास्टिक, दफ्ती तथा रद्दी कागज जलाकर शरीर को गर्म करने का कार्य शुरु कर देते हैं। बसों का इंतजार करने वाले भी चाय की दुकान पर लगी भट्ठी के पास खड़े होकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखते हैं। पूर्व में बाजार के सभी तिराहों पर प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी, जिससे लोगों को भीषण ठंड से राहत मिलती थी। यात्री भी अलाव के पास खड़े होकर ट्रेनों व बसों का इंतजार करते रहते थे। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से बाजार के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की माँग की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज