गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले पत्रकार को प्रधान पुत्रों ने दी जान से मारने की धमकी, उन्नाव में भ्रष्टाचार की शिकायत पर पत्रकार की हत्या के बाद यहां के पत्रकार ने एसपी से लगाई गुहार
गाजीपुर। सादात ब्लॉक के एक गांव में प्रधान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है। पत्रकार ने बहरियाबाद थाने में पत्रक व एसपी से फोन पर शिकायत कर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। क्षेत्र के पलिवार गांव में प्रधान तथा ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की लूट बिना किसी डर के की जा रही है। मुसहर/वनवासी समाज के लोगों से आवास के नाम पर खुलकर अवैध धन उगाही की गई। प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों ने मुसहर समाज के लोगों को मिले आवास में भी सरकारी धन का बंदरबांट किया। जिसके चलते कई पात्रों को आज तक छत नसीब नहीं हो सका है। जबकि ब्लॉक के अधिकारी कई बार इन आवासों का सर्वे भी कर चुके हैं। इसके अलावा गरीबों को शौचालय के नाम पर प्रधान द्वारा सिर्फ शौचालय का ढांचा खड़ाकर 12 हजार की रकम उतारने में भी खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है। खड़ंजा में दोयम दर्जे की ईंट लगाकर पैसा उतारने का खेल ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। गांव में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर स्थानीय पत्रकार ने जब इसकी शिकायत सादात के खंड विकास अधिकारी से किया और उन्हें खड़ंजे में प्रयोग किए जा रहे नंबर 3 ईंट का सैंपल दिखाया तो खंड विकास अधिकारी ने माना कि इस ईंट से खड़ंजे का निर्माण गलत है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब तक न तो जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही। इस बीच प्रधान द्वारा ताबड़तोड़ तरीके से मिट्टी डलवाकर किए गए भ्रष्टाचार को ढंक दिया गया। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी से उनके भ्रष्टाचार की शिकायत किए जाने पर ग्राम प्रधान के पुत्रों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके लिए पत्रकार ने धमकी देने की लिखित शिकायत बहरियाबाद थाने में करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक को फोन करके की है। बताया कि अब तक कुल 419 शौचालय निर्माण का पैसा उतार लिया गया है लेकिन मौके पर सिर्फ 215 शौचालय ही मौजूद है। इनमें 196 शौचालयों का धन अब तक किसी को नहीं दिया गया है। 196 लोगों का ये धन कहां गया, इसकी जानकारी जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं। इधर शिकायत के 3 दिनों बाद भी बहरियाबाद पुलिस जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा ही दे पायी है। पत्रकार ने जान माल की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को उन्नाव में एक युवा पत्रकार को भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी गई है। ऐसे में पत्रकार व उसके परिजनों में और डर व्याप्त हो गया है।