गाजीपुर : टीबी मुक्त घोषित हुईं जिले की 104 ग्राम पंचायतें, लगातार टीबी मुक्त घोषित होने पर 12 गांवों को रजत सम्मान



गाजीपुर। विश्व टीबी दिवस के मौके पर शनिवार को विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इस साल जिले में कुल 104 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करते हुए उनके ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गांधी प्रतिमा व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इन 104 गांवों में 12 गांव वो हैं, जिन्हें पिछले साल भी टीबी मुक्त घोषित किया गया था। ऐसे में उन 10 गांवों को रजत पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इन गांवों में बाराचंवर का पिहुली, बिरनो में माधोपुर मिश्रौली, देवकली में शिवदासीचक, भांवरकोल में गोड़ी खास, करण्डा में लीलापुर, कासिमाबाद में रोहिली, रेवतीपुर में सुगवलिया, सादात में वीरभानपुर, सैदपुर में इचवल व जमानियां में रामपुर सलेमपुर को गांधी की रजत प्रतिमा व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 94 ग्राम पंचायतों में सदर में 7 में से रसूलपुर शेखपुर की ग्राम प्रधान कल्पना यादव को गांधी प्रतिमा व प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं बाराचंवर में 5, भदौरा में 4, बिरनो में 2, देवकली में सर्वाधिक 18, भांवरकोल में 8, जखनियां में 1, करण्डा में 12, कासिमाबाद में 9, मनिहारी में 4, मरदह में 5, मोहम्मदाबाद में 11, रेवतीपुर में 4, सादात में 3, सैदपुर में 3 व जमानियां में 8 प्रधानों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का सम्मान दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा 5 टीबी मरीजो को पोषण पोटली दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उन निक्षय मित्रों के रूप में स्वास्थ्य कर्मी स्तुति राय, निशांत सिंह व आरती सिंह को भी सम्मानित किया, जिन्होंने टीबी मरीजों को गोद लेकर उनमें पोषण पोटली का वितरण किया था। इस दौरान डीएम ने 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान में प्राईवेट सेक्टर में निःशुल्क एक्स-रे करने वाले संस्थान संचालन विनय यादव को सम्मानित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में जिला क्षयरोग केन्द्र के चिकित्सक मिथिलेश सिंह, राघवेन्द्र शेखर सिंह, अनुराग पाण्डेय, सुनील वर्मा, संजय यादव, महेश कुशवाहा, महताब खां, वैंकटेश शर्मा, अलीम, अंजू सिंह, स्वर्णलता सिंह व राहुल पांडेय को भी डीएम ने सम्मानित किया। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एडीएम दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय, डीपीओ ज्योति चौरसिया, डीपीआरओ अंशुल मौर्या, डीएमओ मनोज सिंह, डीपीएम प्रभुनाम आदि रहे।