जमानियां : बाइक से ससुराल जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





जमानियां। नगर के हरपुर स्थित एनएच-24 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदौली के धानापुर निवासी 35 वर्षीय पंकज दूबे की ससुराल गाजीपुर के जीवपुर में थी। वो बाइक से ही अपने ससुराल जा रहा था। अभी वो हरपुर में हाईवे पर पहुंचा था कि गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद अचेत हाल में उसे लोगों द्वारा पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी समेत परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक पत्नी करिश्मा समेत पुत्र को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के ससुर गोपाल तिवारी ने तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सड़क निर्माण के दौरान सुभासपा विधायक प्रतिनिधि द्वारा जेई पर जानलेवा हमले को लेकर कार्य बहिष्कार व आंदोलन करेगा महासंघ
गाजीपुर : टीबी मुक्त घोषित हुईं जिले की 104 ग्राम पंचायतें, लगातार टीबी मुक्त घोषित होने पर 12 गांवों को रजत सम्मान >>