सैदपुर : 35 साल की सेवा देकर हेडमास्टर निर्मला यादव रिटायर, सम्मान में डायट सभागार में किया गया भव्य आयोजन



सैदपुर। नगर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल द्वितीय की हेडमास्टर निर्मला यादव 31 मार्च को अपनी 35 साल की सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हो जाएंगी। ऐसे में उनकी सेवा को और यादगार बनाते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में डायट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां उन्हें सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपशिक्षा निदेशक कोमल यादव व बीईओ यूसी राय ने निर्मला यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें शॉल, स्मृति चिह्न सहित कई उपहार देकर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान उनके स्कूल के छात्र-छात्राएं भी पहुंचे थे और वहां छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर अपनी शिक्षिका को विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान भावुक होते हुए निर्मला यादव ने आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जखनियां में 1989 में अपनी सेवा शुरू की दी। इसके बाद कई स्कूलों में मेरा स्थानांतरण हुआ और हर जगह सभी सहकर्मियों व बच्चों द्वारा बेहद सम्मान व प्यार मिला। उन्होंने विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ये उनकी सेवा के उत्कृष्ट साल रहे। संचालन करते हुए इसरार अहमद सिद्दिकी ने कहा कि निर्मला यादव ऐसी पहली महिला शिक्षक रहीं, जिनकी नियुक्ति सिंगारपुर के पूर्व माध्यमिक स्कूल पर हुई। प्रधानाध्यापक रहते हुए वो 8 कालांश भी पढ़ाती रहीं। कहा कि उनके स्कूल में बच्चे प्रवेश लेने के लिए जिद करते थे। जिसके चलते वहां बच्चों की अधिकता देखते हुए एडी बेसिक ने बीएसए को निर्देश देकर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया। इसके अलावा उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी रहे संजय कुमार खत्री ने नकद पुरस्कार देकर निर्मला यादव को सम्मानित किया था। मुख्य अतिथि ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात एक शिक्षक की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती बल्कि समाज के प्रति दोगुनी हो जाती है। अब तक वो सिर्फ स्कूल में शिक्षा देते थे लेकिन इसके बाद पूरे समाज को शिक्षित करने की जिम्मेदारी हो जाती है। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, कमलेश यादव, रविंद्र कुमार, मोहन यादव, धनंजय यादव, पीयूष सहित डायट के प्रवक्ता आदि रहे। संचालन इसरार अहमद सिद्दिकी ने किया।
