रेलवे व यूपी एसटीएफ के बाद अब खिलाड़ियों ने किया चाइना का बायकॉट, सैदपुर के 62 खिलाड़ियों ने ‘नो चाइना प्रोडक्ट’ मुहिम शुरू कर की ये अपील
सैदपुर। भारत-चीन सीमा पर भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में बायकॉट चाइना व नो चाइना प्रोडक्ट का नारा ट्रेंड कर रहा है। जिसके साथ ही लोगों ने चाइना के सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरूआत रेलवे व यूपी एसटीएफ ने कर दी है। वहीं इस नारे को बुलंद करते हुए क्षेत्रीय खिलाड़ियों ने भी नो चाइना प्रोडक्ट अभियान को तेज करने में सहयोग दिया है। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने नो चाइना प्रोडक्ट मुहिम को तेज करते हुए सबसे पहले चाइना के मोबाइल एप्स का बहिष्कार किया है। एकेडमी में प्रशिक्षणरत 62 खिलाड़ियों ने अपने-अपने फोन से शनिवार को टिक-टॉक समेत हेलो, शेयर इट, पबजी, यूसी ब्राउजर जैसे दर्जनों चीनी एप्स को हटा दिया और शपथ लिया कि अब वो न सिर्फ किसी चीनी एप्स का बल्कि भरसक किसी भी ऐसे सामान का प्रयोग नहीं करेंगे जो सीधे चीन से बनकर भारत आया हो। इसके लिए वो दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। एकेडमी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी पंकज यादव फौजी व ऋषि राय ने कहा कि अगर हम किसी मेड इन इंडिया सामान का प्रयोग करते हैं तो उसकी धनराशि से हमारे देश का विकास होता है लेकिन अगर हम किसी चीन के मोबाइल ऐप का भी प्रयोग करते हैं तो उससे होने वाला सीधा फायदा चीन को मिलता है और वो हमसे ही रूपए कमाकर हमारे देश के जवानों को ही शहीद कर रहा है। ताईक्वांडो के राष्ट्रीय पदक विजेता शिवम श्रीवास्तव, राहुल कुमार यादव, ऋषिता राय, खुशी मोदनवाल, हर्ष सिंह, शिवम जायसवाल आदि ने कहा कि चीन हेलो व टिकटॉक जैसे ऐप को इस्तेमाल करने पर 1-2 रूपए मिलने का लालच देकर हमसे इन एप्स का प्रयोग करा रहा है। जबकि असल में इसके पीछे वो हमारे मोबाइल से हमारी गोपनीय जानकारियां चोरी करता है। इसके अलावा कई ऐसे चीनी ऐप हैं जो हमारे फोन से हमारी पर्सनल फोटो आदि भी चुराते हैं। हमारी जानकारियों को चोरी किए जाने की बात को सरकारी एजेंसियां भी स्वीकार चुकी हैं। ऐसे में अब हमें इनका प्रयोग न करने की शपथ लेनी चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी डबलू कुमार, बॉक्सिंग खिलाड़ी जय हिंद यादव, विवेक यादव, क्वान की डो खिलाड़ी अनुज कुमार पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, राहुल यादव, क्रीड़ा भारती के सह मंत्री आनंद यादव आदि मौजूद थे। एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की।