जखनियां : सड़क निर्माण के दौरान सुभासपा विधायक प्रतिनिधि द्वारा जेई पर जानलेवा हमले को लेकर कार्य बहिष्कार व आंदोलन करेगा महासंघ



जखनियां। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने जेई पर हुए हमले को लेकर कमर कसते हुए आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। इसके लिए महासभा ने डीएम को ज्ञापन दिया है। बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला तक के सम्पर्क मार्ग के कार्य के दौरान शुक्रवार को अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार पर हुए हमले के मामले में महासंघ ने किसी न किसी सड़क निर्माण के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले जखनियां विधायक के प्रतिनिधि अरविंद राम पर आरोप लगाया कि प्रतिनिधि के साथ आए पीयूष राम व अन्य लोगों ने अवर अभियंता पर जानलेवा हमला करते हुए उनसे मारपीट की। कहा कि शुक्रवार को जेई वीरेंद्र विभागीय कर्मियों व ठेकेदार प्रतिनिधि के साथ दोपहर में कार्यस्थल पर निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय विधायक प्रतिनिधि अरविंद राम व पीयूष राम अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ने का प्रयास किया। जिस पर अवर अभियंता ने विरोध किया तो पीयूष राम ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। कहा कि जखनियां क्षेत्र में ही आखिर इस तरह की घटनां बार-बार क्यों हो रही हैं। कहा कि विधायक प्रतिनिधि के इशारे पर ये घटना की गई है। कहा कि इस तरह की घटनाएं होंगी तो कार्य कौन करेगा। कहा कि इस घटना के बाद इंजीनियरों में आक्रोश है। महासंघ ने इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कार्यवाही न होने पर 30 मार्च से कार्य बहिष्कार व आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, एक्सईएन बीएल गौतम, अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव राजेश यादव, नदीम खान, रघुनंदन यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, संदीप कन्नौजिया, राजेश यादव आदि रहे।