देवकली : देवचंदपुर में शुरू हुआ कथा ज्ञान यज्ञ, साध्वी सुनीता ने श्रीराम चरित मानस को बताया आदर्श ग्रंथ





देवकली। क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित किसान सेवा केन्द्र में कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भदोही से आयी कथावाचिका साध्वी सुनीता भारती ने कहा कि श्रीरामचरित मानस एक आदर्श ग्रंथ है और ये पूरे विश्व में पूज्य है। कहा कि इसके सभी पात्र आदर्श से परिपूर्ण हैं। इसमें भाई से भाई, पिता-पुत्र, सास-बहू, मित्र से मित्र, पति-पत्नी का संबंध कैसा होना चाहिए, इसकी सम्पूर्ण व्याख्या की गई है। कहा कि ये ग्रंथ सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोगों के लिए अनुकरणीय है। कहा कि सनातन धर्म की जड़ें बहुत गहरी हैं। विदेशी ताकतों द्वारा लगातार हमला करने के बावजूद सनातन धर्म जिन्दा है। कहा कि आज मानव पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहा है और यही हमारे पतन का कारण है। संत जयप्रकाश दास फलाहारी ने कहा कि मानव जीवन बड़े ही भाग्य से मिला है और ये देवताओं को भी दुर्लभ है। कहा कि आज है लेकिन कल होगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। 84 लाख योनियों मे भटकने के पश्चात परमात्मा ने जीव को उद्धार के लिए मानव तन में इस धराधाम पर भेजा है, ताकि भजन करके वो इस माया रुपी संसार सागर से पार हो सके। लेकिन मानव जन्म लेने के बाद मनुष्य अपने जीवन का उद्देश्य भूल जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : नवरात्रि के पहले दिन से कामाख्या मंदिर में शुरू होगा मेला, डीएम-एसपी संग बैठक में समिति ने तय की आयोजनों की रूपरेखा
जखनियां : सड़क निर्माण के दौरान सुभासपा विधायक प्रतिनिधि द्वारा जेई पर जानलेवा हमले को लेकर कार्य बहिष्कार व आंदोलन करेगा महासंघ >>