रामपुर बंतरा व देवकली में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद सील हुआ क्षेत्र, लोगों को की गई सख्त ताकीद
नन्दगंज। स्थानीय बाजार के उत्तर स्थित रामपुर बंतरा गांव में एक प्रवासी के कोरोना संक्रमित मिलने पर शनिवार को पुलिस ने उसके घर के चारो तरफ 250 मीटर का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया है। इसके अलावा देवकली में भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उक्त गांव को भी सील कर दिया गया है। पुलिस का सख्त निर्देश दिया कि इस एरिया में रहने वालों को बाहर आना-जाना सख्त मना है। इस दौरान केवल स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाई कर्मचारी ही वहां आ-जा सकते हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रामपुर बंतरा में संक्रमित मिला युवक बीते 8 जून को दिल्ली से आया था। सम्भावितों में टेस्ट कराने पर कोरोना पॉजीटिव आने पर उसे मोहम्मदाबाद स्थित लेवल 1 अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा रामपुर बंतरा में कोरोना पॉजीटिव मिलने से नंदगंज व आसपास के लोग भी भयभीत हो गये हैं।