गाजीपुर : मार्च क्लोजिंग के चलते इन बैंक शाखाओं के कर्मियों की रविवार व ईद की छुट्टी गुल, रात 10 बजे तक खोलना होगा बैंक



गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के खत्म होने पर अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। ऐसे में हर विभाग पर पूरे साल के लेखाजोखा को पूरा करने का खासा दबाव है। लेकिन 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च को ईद के पर्व का अवकाश है। जिसके चलते आमतौर पर तो सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश होता है। लेकिन इस बार रविवार के साथ ईद पर बैंकों को खोलने का आदेश दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने के चलते 30 व 31 मार्च को अत्यधिक शासकीय लेन-देन होना स्वाभविक है। जिसके चलते जिले में शासकीय कार्य करने वाले सभी बैंक शाखाओं को 30 व 31 मार्च को खोला जाएगा। कहा कि इस दौरान राज्य सरकार के लेन-देन से संबंधित कार्य का संपादन किया जाना व राजकीय लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित किया जाना आवश्यक है। डीएम ने बताया कि रविवार व ईद के त्योहार को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदाबाद व यूनियन बैंक के जखनियां शाखा और कोषागार कार्यालय को सामान्य कार्य दिवस की तरह खोलने का आदेश दिया है। कहा कि 31 मार्च को शासकीय लेन-देन करने वाले बैंक रात के 10 बजे तक सरकारी भुगतान एवं राजस्व प्राप्तियों के लिये खुले रहेंगे। साथ ही राजकीय लेन-देन से संबधित सूचना व लेखा समय से शासन व यूपी के महालेखाकार को हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि राज्य सरकार के लेन-देन से संबधित लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित करना हर हाल में सुनिश्चित करें।