एक सप्ताह बाद भी नहीं सुचारू हुई विद्युत आपूर्ति, चक्रवाती तूफान में गिरा था विद्युत पोल





बहरियाबाद। क्षेत्र स्थित हुसेनपुर मुर्थान गांव में बीते गुरुवार को आये चक्रवाती तूफान में मेन आपूर्ति के विद्युत पोल के टूट कर गिर जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। एसडीओ के आश्वासन के बाद भी अभी तक पोल न लगने से लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धान के नर्सरी की तैयारी चल रही है। अगर 26 मई तक मरम्मत कर आपूर्ति बहाल नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ग्राम प्रधान रामअवध यादव ने बताया कि पोल गिरने के तत्काल बाद फ़ोन कर एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने तत्काल दो दिनों के अंदर पोल बदलकर आपूर्ति प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था। बाद में जब जेई से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी नहीं हो पायेगा। जबकि किसान अपने धान की नर्सरी को बाल्टी से पानी डालकर किसी तरह से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जेई मनोज पटेल ने बताया कि खम्भा आ रहा है। एक-दो दिनों में आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धीमी रफ्तार के बाद अचानक तेज हुई कोरोना की चाल, जिले में एक ही दिन में 13 साल के मासूम समेत मिले 8 पॉजीटिव, 11 हुए स्वस्थ
10 दिनों से अस्पताल में जुटे हैं लिपिक संवर्ग कर्मचारी, प्रवासियों में कर रहे बिस्कुट पानी का वितरण >>