सादात : समता पीजी कॉलेज में स्नातक में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर चल रहा प्रवेश, एनसीसी का मिलेगा प्रशिक्षण





सादात। नगर के समता पीजी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने बताया कि ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर कॉलेज में प्रवेश लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्नातक में 13 विषयों की 750 सीटों व परास्नातक के 6 विषय हिन्दी, समाजशास्त्र व शिक्षाशास्त्र में 60-60 और भूगोल, गृह विज्ञान व सैन्य विज्ञान में 40-40 सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है। बताया कि एनसीसी लेने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र लेकर नियमानुसार दाखिला लेकर एनसीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को किया गया सम्मानित, सम्मान में किया गया आयोजन
कासिमाबाद : जान देकर चुकानी पड़ी निजी लाइनमैन को शट डाउन न लेने की कीमत, परिजनों ने मुआवजे की मांग कर किया प्रदर्शन >>