सादात : हवा-हवाई साबित हो रहा निःशुल्क किताब वितरण का दावा, अब तक किताब विहीन हैं कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चे


सादात। सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों को हर शैक्षिक संसाधन निःशुल्क मिलने का दावा सादात क्षेत्र में हवा-हवाई साबित हो रहा है। जिससे शासन की मंशा धरातल पर उतरती नहीं दिखाई दे रही है। क्षेत्र के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1, 2 व 3 में पढ़ने वाले बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल सकी हैं, जिससे पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिले से ही अब तक किताबें नहीं आ सकी हैं, जबकि अन्य कक्षाओं के सारे विषयों की किताबें और कार्य पुस्तिकाओं का वितरण किया जा चुका है। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम सिंह यादव ने बताया कि कक्षा 1, 2 व 3 की किताबें जिले से आने के बाद विद्यालयों पर भेजा जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज