सैदपुर : रफ्फीपुर में रेल पटरी किनारे मिली अज्ञात नाबालिग की लाश, अस्त-व्यस्त कपड़े व सिर में चोट से कयासों के दौर शुरू


सैदपुर। थानाक्षेत्र के रफ्फीपुर गांव में रेल पटरी किनारे अज्ञात किशोरी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट थी और उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। जिसके चलते कई तरह की कयासों को बल मिल रहा है। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी में रखवाया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे रफ्फीपुर गांव में ग्रामीण पटरी पर भेड़ चरा रहे थे। उसी समय पटरी किनारे एक नाबालिग किशोरी का शव पड़ा मिला। उसके कपड़े अस्त व्यस्त पाए गए, साथ ही उसके सिर के पिछले हिस्से में संघातिक चोट के निशान थे। शव भी क्षत विक्षत हो गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी उम्र करीब 15 साल थी और वो काला, लाल व पीले फूल वाला छींटदार सलवार व सूट पहने हुए थी। काफी मशक्कत के बाद भी शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने सोशल मीडिया से शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया और उसके शव को मर्चरी में रखवाया। वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। शव मिलने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे।