सैदपुर : शराबी पति से आतंक से आजिज आ पुल से कूदकर जान देने पहुंच गई विवाहिता, राहगीरों ने बचाई जान, शराब पीने जा रहा था पति





सैदपुर। नगर क़ो चंदौली से जोड़ने वाले गंगा पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सुसाइड प्वाइंट बन चुके पुल से एक महिला ने गंगा में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया। संयोग अच्छा था कि उसे कूदने से पहले ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे पकड़कर उसकी जान मचा ली और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बलुआ के मारूफपुर गाँव निवासिनी एक महिला का पति शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। जिसके चलते वो अपने पति से आजिज आ गई थी। उक्त महिला सैदपुर के भितरी गांव स्थित रिश्तेदार के यहां गई थी और वो रविवार की दोपहर में पति, सास, ननद व बच्चों के साथ वापस अपने घर जा रही थी। अभी वो नई सड़क स्थित सब्जी मंडी पहुंची ही थी कि वहां शराब के ठेके पर पति शराब लेने चला गया। ये देखकर पत्नी से उसका फिर से विवाद हो गया। जिसके बाद वो उन सभी से अपना हाथ छुड़ाकर तेजी से पुल से नदी में कूदने के लिए भागी। ये देखकर उसकी सास व ननद शोर मचाकर उसे रोकते हुए उसकी तरफ दौड़ लगा दी। इसके बाद महिला को आगे राहगीरों ने पकड़ लिया और चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। इधर पुलिस ने काफी देर तक समझाया, तब जाकर महिला मानी। इसके बाद उसे दोबारा ऐसा कदम न उठाने की चेतावनी देकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद वो सभी घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रफ्फीपुर में रेल पटरी किनारे मिली अज्ञात नाबालिग की लाश, अस्त-व्यस्त कपड़े व सिर में चोट से कयासों के दौर शुरू
गोरखपुर : डिजिटल हेल्थ मास्टर क्लास को सांसद रवि किशन ने किया संबोधित, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने पर बनी रणनीति >>