मरदह : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चालक को आई झपकी, तेज रफ्तार ट्रेलर खाई में पलटी, चालक व खलासी की हालत गंभीर





मरदह। थानाक्षेत्र के हरिकरनपुर गांव के पास बीती रात चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया। जिससे चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया। खलीलाबाद के महुली स्थित बैरमपट्टी निवासी सुदर्शन गुप्ता ट्रेलर चालक हैं। वो खाली ट्रेलर लेकर बिहार जा रहे थे। उसमें उन्हीं के गांव के बगल के सगरईचा निवासी उनका खलासी संदीप यादव भी उनके साथ था। अभी वो हरिकरनपुर स्थित पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे, तभी चालक को झपकी आ गई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाडर तोड़ते हुए सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गयी। घटना में चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए भेजा। जहां से गोरखपुर मेडिकल रेफर कर कर दिया गया। वहीं घटना में एक्सप्रेस वे की करीब 40 मीटर तक की लोहे की रेलिंग टूट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : जान देकर चुकानी पड़ी निजी लाइनमैन को शट डाउन न लेने की कीमत, परिजनों ने मुआवजे की मांग कर किया प्रदर्शन
सादात : हवा-हवाई साबित हो रहा निःशुल्क किताब वितरण का दावा, अब तक किताब विहीन हैं कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चे >>