गाजीपुर : 5 साल पुराने विवाद में बीच शहर में चली गोली, आपराधिक छवि के युवक को गोली मारकर बदमाश फरार, 4 पर मुकदमा





गाजीपुर। नगर स्थित झुन्नूलाल चौराहे के पास पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने युवक के पैर में गोली मार दी और फरार हो गए। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। नगर निवासी निगम चौबे ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई शुभम चौबे शुक्रवार की रात झुन्नूलाल चौराहे के पास बरगद के पेड़ के नीचे मौजूद था। उसी समय दो बाइक से 4 बदमाश पहुंचे। उसने बताया कि उन बदमाशों में सुभाष नगर निवासी शिवम राय, फुल्लनपुर निवासी आलोक दुबे, नियाजी मुहल्ला निवासी सुमित चौधरी व तौसीफ शामिल थे। बताया कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, उनमें से एक ने असलहा निकालकर शुभम के पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई। इसके बाद शुभम लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। लोगों ने बताया कि करीब 5 साल पूर्व 2020 में शुभम व सुमित का झगड़ा भी हुआ था। तभी से दोनों में विवाद होते रहते थे। वहीं बताया जा रहा है कि घायल शुभम पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। यानी वो भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। बहरहाल, कोतवाल दीनदयाल ने बताया कि संभवतः पुरानी रंजिश में हुए गोलीकांड के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हाईस्पीड ट्रक के दोनों टायर बर्स्ट, अनियंत्रित ट्रक में सवार युवा खलासी की दर्दनाक मौत
गाजीपुर : जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 1. 27 लाख मामलों का हुआ निस्तारण >>