सैदपुर : मनबढ़ ने युवती संग अपनी तस्वीर को फेसबुक पर किया वायरल, गुहार लगाने पीड़िता की मां पहुंची थाने


सैदपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती की अपने साथ की फोटो फेसबुक पर वायरल करने वाले मनबढ़ की शिकायत करने युवती की मां सोमवार को थाने पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई। जिसके बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह ने टीम को उसके घर रवाना किया। एक गांव निवासिनी युवती की मां थाने पहुंची और उसने बताया कि हथौड़ी के बड़गांव निवासी प्रमोद यादव ने मेरी बेटी को झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था लेकिन अब उससे उसका कोई सम्बंध नहीं है। उसने कहा कि आरोपी ने बेटी की अपने साथ की तस्वीर को फेसबुक पर वायरल कर दिया है। जिससे बेटी सहित हम सभी का सम्मान जा रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि कहने पर भी आरोपी फोटो को डिलीट नहीं कर रहा और कहता है कि नहीं करूंगा। इसके बाद कोतवाल ने पुलिस टीम को आरोपी के घर भेजा। कोतवाल ने बताया कि युवक-युवती के मामले में 2 साल पहले से ही मुकदमा दर्ज है। लेकिन अब महिला ने फोटो डालने की बात कही है तो आरोपी को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।