गाजीपुर : मातृत्व दिवस पर महिला भूमिहार समाज की अनोखी पहल, वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओं संग मनाया मदर्स डे, भावुक हुईं वृद्ध माताएं


गाजीपुर। मातृत्व दिवस के मौके पर महिला भूमिहार समाज ने वृद्ध महिलाओं के पास जाकर उन्हें हिम्मत दी और उनके साथ दिन बिताया। इस दौरान संगठन की महिला सदस्य छावनी लाइन स्थित वृद्धाश्रम पहुंचीं और वहां उन्होंने इस दिन को वृद्ध माताओं के साथ मनाया। उन्होंने उनके साथ केक काटकर और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और सभी वृद्ध माताओं को उपहार देकर उनके साथ मिलकर पांरपरिक गीत भी गाया। ये सब देखकर वृद्ध माताएं भाव विभोर हो उठीं और उनकी आखें अपनों को याद कर छलक उठीं। संगठन की महिलाओं ने कहा कि मनुष्य को निःश्चल प्रेम एक मां में ही मिलता है। लेकिन आज के लोग आधुनिकता में यह सब भूलकर अपने माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं। इस मौके पर गिरिजा राय, कनकलता राय, डॉ ऋचा राय, रंजना राय, अर्चना राय, प्राची राय, गायत्री राय, पूनम राय, अनु राय, राधिका राय, शिल्पी, सरिता राय आदि रहे।