धीमी रफ्तार के बाद अचानक तेज हुई कोरोना की चाल, जिले में एक ही दिन में 13 साल के मासूम समेत मिले 8 पॉजीटिव, 11 हुए स्वस्थ
गाजीपुर। जिले में कोरोना की चाल दो दिनों तक धीमी रहने के साथ ही सोमवार को अचानक बढ़ गई। जिसके बाद एक ही दिन में फिर से 8 नए पॉजीटिव मिले, जिसमें सबसे गंभीर बात ये रही कि उनमें से एक पॉजीटिव की उम्र महज 13 वर्ष है। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस खबर के साथ ही एक सुखद खबर ये भी आई कि पूर्व में पॉजीटिव 11 मरीज स्वस्थ होकर वापस आ गए हैं। नए पॉजीटिव मिलने व पुराने मरीजों के ठीक होने के साथ ही जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 65 व कुल संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है। जिले में सोमवार को 8 नए पॉजीटिव में एक खानपुर, एक हुरमुजपुर, 3 कासिमाबाद, 2 मरदह व एक करंडा के नारायणपुर में मिले। जिसमें से एक महज 13 वर्ष का किशोर था। सभी पाॉजीटिव बाहर से आए हैं। वहीं पुराने पॉजीटिव में उपचार के बाद सोमवार को 11 मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस आ गए। मरीजों के मिलने की सूचना के साथ ही सभी को उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की गई और गांव को सील करना शुरू कर दिया गया। कोरोना प्रभारी डा. स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जिले में कुल संख्या बढ़कर अब 84 हो गई है। जिसमें से पूर्व में 8 व आज 11 मरीज ठीक होकर जिले में वापस आ चुके हैं। फिलहाल 2023 लोगों के भेजे गए सैंपल में 431 की रिपोर्ट नहीं आई है।