नंदगंज : अस्पताल पर अंधाधुंध फॉयर झोंकने वाले शातिर बदमाशों ने पुलिस पर शुरू कर दी फॉयरिंग, काउंटर फॉयरिंग में दोनों को लगी गोली





नंदगंज। बीते दिनों नंदगंज स्थित अस्पताल के डॉक्टर्स चेंबर पर फॉयरिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर करते हुए दोनों को पिस्टल समेत 2 अवैध असलहे संग गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों अस्पताल पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने घटना में प्रयुक्त असलहे बरहपुर में छिपाए हैं। जिसके बाद पुलिस व स्वाट टीम बरामदगी को दोनों को मौके पर लेकर गई। वहीं जैसे ही उन्होंने असलहे बरामद कराए, पुलिस से बचकर भागने के लिए उन्होंने पुलिस को धक्का देकर भागना शुरू किया और पुलिस पर फॉयर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी गोली मारी तो दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगीं और दोनों गिर गए। घटना के बाद मौके से पुलिस को पिस्टल व कट्टा बरामद हुए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने अपना नाम अमन यादव पुत्र अजय सिंह यादव निवासी सकरा व वर्तमान पता बरहपुर और अमन यादव पुत्र अंगद यादव बेलसड़ी, करंडा बताया। पकड़े गए बदमाश अमन पर हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। टीम में स्वाट टीम प्रभारी रोहित मिश्र सहित एसओ बृजेश गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : कई जिलों के वांछित व कुख्यात इनामियाँ गैंगस्टर का पुलिस ने बड़सरा में किया हॉफ एनकाउंटर, गोकशी के लिए करता था तस्करी
सादात : साथियों संग नहा रहे डूबे किशोर का घर पहुंचा शव, परिजनों में हाहाकार, गांव में नहीं जला चूल्हा, हुआ अंतिम संस्कार >>