नोनहरा : खेत का बंटवारा कराने के लिए कहने पर प्रधान के पति ने दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल, तहरीर





नोनहरा। थानाक्षेत्र के हैंसी के प्रधान प्रतिनिधि का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो खेत बंटवारे को लेकर हो रहे विवाद में एक व्यक्ति को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। घटना के बाद आरोपी प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की गई है। गांव निवासी राघव राम पुत्र स्व. गुलाब राम ने बताया कि उसके खेत का बंटवारा कराना था। लेकिन वो खेत किसी और के यहां गिरवी रखा गया था। जिस पर ग्राम प्रधान के पति अशोक कुशवाहा ने कहा था कि जब खेत गिरवी मुक्त होगा तो वो बंटवारा करा देंगे। इस बीच कुछ दिनों पूर्व राघव ने खेत को छुड़वा लिया था। राघव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने खेत का बंटवारा कराने के लिए प्रधान पति को फोन किया और पंचायत में बुलाया। ये सुनते ही प्रधान पति आपे से बाहर हो गया और उसने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। ये भी कहा कि पुलिस से पिटवाकर उसे समझवा देगा। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर एसओ दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। बहरहाल, प्रधान पति का धमकी देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मातृत्व दिवस पर महिला भूमिहार समाज की अनोखी पहल, वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओं संग मनाया मदर्स डे, भावुक हुईं वृद्ध माताएं
सादात : साथियों संग नहाने के लिए जखनियां से बहरियाबाद आए किशोर की पोखरे में डूबकर मौत, मचा कोहराम >>