सैदपुर : 15 साल की किशोरी नहीं बल्कि 32 साल की महिला की निकली रफ्फीपुर में मिली अज्ञात लाश, पिता ने की शिनाख्त





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रफ्फीपुर गांव में रेल पटरी किनारे अज्ञात लाश किसी 15 साल की किशोरी की नहीं बल्कि 32 साल की महिला की निकली। उसकी शिनाख्त 32 वर्षीय अन्नो अंसारी पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी रसूलपुर कोलवर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की दोपहर 12 बजे शव को मर्चरी से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। बता दें रविवार को रफ्फीपुर में एक क्षत विक्षत लाश मिली थी। उसके सिर के पीछे चोट थी और कपड़े भी काफी अस्त व्यस्त थे। शव देखकर आशंका जताई गई थी कि ये किसी 15 वर्षीय किशोरी की लाश है। उसके सिर के पीछे चोट और अस्त-व्यस्त कपड़े देखकर हत्या की भी संभावना जताई गई थी। लेकिन शव की शिनाख्त न होने से पुलिस परेशान थी। इस बीच उसकी सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उसके पिता थाने आये और उसकी शिनाख्त अपनी 32 वर्षीय बेटी अन्नो के रुप में की। बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस बीच रविवार को वो गायब हो गयी तो उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वो नहीं मिली। इस बीच उसकी सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उसकी पहचान की। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बाबत पिता ने तहरीर दी है। इधर हत्या की आशंका खारिज होने के बाद पुलिस ने भी चैन की सांस ली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : साथियों संग नहा रहे डूबे किशोर का घर पहुंचा शव, परिजनों में हाहाकार, गांव में नहीं जला चूल्हा, हुआ अंतिम संस्कार
सैदपुर : मनबढ़ ने युवती संग अपनी तस्वीर को फेसबुक पर किया वायरल, गुहार लगाने पीड़िता की मां पहुंची थाने >>