खानपुर : मिनी बैंक संचालक को लूटकर रकम गिन व आपस में बांट रहे 2 शातिर लुटेरे मठसरैयां से गिरफ्तार, स्वाइप मशीन भी हुई बरामद


खानपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों यूनियन बैंक के मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। पुलिस ने दोनों लुटेरों को लूट की रकम को बांटने के दौरान दबोचा है। उनके पास से लूट की रकम भी बरामद हुई है। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। बीते 5 मई के मौधा में मिनी बैंक संचालक से बदमाशों ने कट्टा सटाकर रूपए लूट लिए थे। जिसके बाद से ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के हाथ पांव मार रही थी। घटनास्थल गैरजनपद का सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाम संभावना थी कि लुटेरे हमेशा की तरह घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में भाग गए होंगे। पुलिस घटना के खुलासे के लिए हर संभावित जगह पर दबिश दे रही थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मठसरैयां गांव में नहर की पुलिया पर बैठकर लुटेरे केंद्र संचालक से लूटी गई रकम को गिनकर आपस में बांट रहे हैं। जिसके बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने मौके से 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटी गई रकम में से कुल 30 हजार 50 रूपए सहित एक केवाईसी मशीन, एक स्वाइप मशीन, घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा व चोरी की बाइक बरामद की। उन दोनों ने अपना नाम शिवा विश्वकर्मा उर्फ पुल्लू पुत्र संतोष निवासी घोघवां, खानपुर व बृजेश विश्वकर्मा उर्फ चिरंजीव पुत्र सत्यनारायण निवासी कुसुम्हीं, चंदवक, जौनपुर बताया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे अब भी फरार हैं। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि फरार चल रहे लुटेरों को भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही वो भी गिरफ्तार हो जाएंगे। टीम में एसओ शैलेंद्र पांडेय सहित एसआई वासुदेव प्रसाद, कमलभूषण राय आदि रहे।