सैदपुर : अंजान ग्राहक के चक्कर में कपड़े की दुकान में घुसकर मनबढ़ ने दुकानदार को पीटा, दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार


सैदपुर। नगर के बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने स्थित कपड़े की दुकान में घुसकर मनबढ़ ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। न्यू पॉपुलर क्लॉथ स्टोर के संचालक नवीन बरनवाल ने थाने में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की शाम को दुकान में एक ग्राहक कपड़ा वापस करने आई थी। लेकिन उस कपड़े में दाग लगा था, जिसके चलते उसे वापस नहीं किया जा रहा था। उसी बात को लेकर ग्राहक व सेल्समैन में बात हो रही थी। उसी समय दुकान में पहले से मौजूद चंदौली के मारूफपुर स्थित हुसैनपुर गांव निवासी अशोक यादव पुत्र रामसागर यादव अंजान ग्राहक व सेल्समैन के बीच हो रही बातचीत में हस्तक्षेप करते हुए विवाद करने लगा। जब सेल्समैन ने उसे मना किया और दुकान मालिक नवीन को बुलाया तो आरोपी अशोक नवीन को गालियां देने लगा। नवीन व सेल्समैन ने जब विरोध किया तो मनबढ़ किस्म के आरोपी ने नवीन पर हमला कर दिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित दुकान मालिक नवीन बरनवाल ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के बारे में पहले से जानकारी है और वो मनबढ़ किस्म है। तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।