कासिमाबाद : जान देकर चुकानी पड़ी निजी लाइनमैन को शट डाउन न लेने की कीमत, परिजनों ने मुआवजे की मांग कर किया प्रदर्शन


कासिमाबाद। क्षेत्र के सिधागरघाट में सोमवार की दोपहर शट डाउन न लेना निजी लाइनमैन को भारी पड़ गया और ट्रांसफॉर्मर से तार जोड़ते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 45 वर्षीय बृजनाथ साहनी निजी तौर पर लाइनमैन व मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वो बिना उपकेंद्र से शट डाउन लिए ट्रांसफॉर्मर से तार जोड़ रहा था। उसी समय करंट आ जाने के चलते वो उसकी जद में आ गया और उसकी वहीं पर बेहद दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने शव को वहीं पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो उन्होंने शव को नहीं ले जाने दिया। वो मुआवजे व करंट आने के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मौके पर सीओ अनिल तिवारी पहुंचे और उन्हें समझाया और आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने को राजी हुए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।