10 दिनों से अस्पताल में जुटे हैं लिपिक संवर्ग कर्मचारी, प्रवासियों में कर रहे बिस्कुट पानी का वितरण
ग़ाज़ीपुर। कोविड-19 महामारी में एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मी इस महामारी से लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले लिपिक संवर्ग कर्मचारी बीते 10 दिनों से जिला अस्पताल पर थर्मल स्कैनिंग कराने आ रहे प्रवासियों के लिए बिस्कुट और पानी की व्यवस्था करके एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि संगठन द्वारा जिला चिकित्सालय गाजीपुर में आए हुए प्रवासियों को बिस्किट एवं पानी का वितरण बीते 10 दिनों से लगातार किया जा रहा है। इस मौके पर शिवबली मिश्र, जिला मंत्री मनींद्र नाथ, धर्मेंद्र यादव, हेमंत कुमार, आनंद प्रकाश अग्रवाल, फैजुद्दीन सिद्दीकी, उमेश रावत, नागेंद्र सिंह, विनय गुप्ता, दीपक राय, सुनील उपाध्याय आदि मौजूद थे।