करंडा : कई जिलों के वांछित व कुख्यात इनामियाँ गैंगस्टर का पुलिस ने बड़सरा में किया हॉफ एनकाउंटर, गोकशी के लिए करता था तस्करी


करण्डा। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने शनिवार की आधी रात में 25 हजार के इनामियाँ शातिर व कुख्यात अंतर्जनपदीय गो-तस्कर का हाफ एनकाउंटर करते हुए उसे धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ। बीती रात करण्डा पुलिस को सूचना मिली, जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने जमुआंव में चेकिंग शुरू की। तभी एक संदिग्ध अपाचे बाइक सवार को आते देखकर रोका। लेकिन पुलिस को चकमा देकर वहां से बदमाश किसी तरह से भाग निकला। आगे सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच चुकी थी। जिसके बाद संयुक्त टीम ने बड़सरा में उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस बीच पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उसे असलहे समेत दबोच लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसने अपना नाम अभिषेक यादव गोलू निवासी कोटिया धरम्मरपुर बताया। छानबीन में पता चला कि उसके खिलाफ गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट सहित कई जिलों में कुल 9 गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं वो उनमें वांछित है। उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। वो गोकशी के लिए गोवंशों की तस्करी कर उन्हें बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले कर कटवाता था। कई मामले में लंबे समय से फरार होने के चलते पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।