करंडा : स्वाभिमान दिवस में रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती, सजपा चंद्रशेखर ने किया आयोजन





करंडा। सजपा चंद्रशेखर की बैठक गुरूवार को प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रामविजय सिंह यादव के चांड़ीपुर आवास पर हुई। जहां पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। प्रदेश सचिव ने कहा कि युवा तुर्क, बहुमुखी प्रतिभा के धनी व सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने ही सजपा की संस्थापक की थी। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मृदभाषी, गंभीर व जाति धर्म से ऊपर की राजनीति करने के साथ ही हमेशा गरीबों, दलितों व असहायों के दर्द को समझने के साथ उनके लिए काम करते थे। कहा कि उनकी सोच हमेशा से देश को उच्च शिखर पर पहुंचाने की थी। कहा कि जाति धर्म से वास्ता रखने के लिए क्षत्रिय होकर भी वो नाम के आगे अपना जातिसूचक नाम नहीं लिखते थे। कहा कि बलिया के इब्राहिमपट्टी में रहने वाले बेहद गरीब में परिवार में उनका जन्म हुआ था। कहा कि राजनीति में प्रवेश करने के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा। बाद में 10 नवंबर 1990 से 1 जून 1991 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। इस मौके पर रामराज राम, लक्ष्मण भारती, संदीप विश्वकर्मा, रोलू श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, शिवा विश्वकर्मा, अजय कुमार, गोलू कुमार, अमित कुमार आदि रह। संचालन आकाश यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एक झटके में 11 थानों के बदल गए थानेदार, कुल 17 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला
नंदगंज : पत्रकार व हास्य कवि के निधन पर नंदगंज पत्रकार परिषद ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि >>