सुहवल : बारातियों ने भोज में मांगा आरओ का पानी, इस पर शुरू हुआ ऐसा उपद्रव की दूल्हे ने धारदार हथियार से कर दिया वार, बारात लेकर लौटना पड़ा वापस



सुहवल। थानाक्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के दौरा हो रहे भोज में दूल्हे पक्ष द्वारा सिर्फ आरओ का पानी मांगने पर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें आवेश में आकर दूल्हे भी किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ा और थाने ले आई। आखिरकार बारात लेकर दूल्हा बैरंग लौट गया। सुहवल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती की शादी बुधवार को तय थी। रात में बारात पहुंची। द्वारपूजा व जयमाल की रस्म के बाद डाल पूजा गया। इसके बाद भोज शुरू हुआ तो उसमें हैंडपंप का पानी होने पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने पीने के लिए आरओ का पानी मांगा। इसी पर बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने किसी धारदार हथियार से दुल्हन के भाई पर वार कर दिया। जिससे उसकी आंख में चोट लग गई। इसके बाद दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर बारातियों को बंधक बना लिया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई। जहां दोनों पक्षों ने सुबह तक बातचीत की और आखिरकार दोनों पक्ष शादी न करने पर सहमत हो गए। जिसके बाद दूल्हा पक्ष बारात लेकर बैरंग लौट गया। घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा रही।