गाजीपुर : एक झटके में 11 थानों के बदल गए थानेदार, कुल 17 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला





गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने एक झटके में अपने पीआरओ, 2 चौकी प्रभारी व 11 थाना प्रभारियों को उधर से उधर कर दिया है। साथ ही 3 उपनिरीक्षकों को भी नई तैनाती दी है। इसी क्रम में जंगीपुर से शैलेंद्र प्रताप सिंह को खानपुर थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं विवेक तिवारी को भांवरकोल से जंगीपुर एसओ, अपने पीआरओ संतोष राय को भांवरकोल एसओ, अभिराज सरोज को रामपुर मांझा थाने से नगसर हाल्ट एसओ, बिंद कुमार को नगसर हाल्ट से रामपुर मांझा एसओ, तारावती यादव को बहरियाबाद से मरदह एसएचओ, दिनेश चंद्र पटेल को करंडा से बहरियाबाद एसओ, महेंद्र सिंह को कासिमाबाद से करंडा एसएचओ, शैलेंद्र पांडेय को रेवतीपुर से कासिमाबाद एसओ, रमेश कुमार को कामाख्या चौकी से रेवतीपुर एसओ, वागीश विक्रम सिंह को सादात से सादात एसओ, विजय प्रताप सिंह को मरदह से प्रापर्टी सीजर प्रकोष्ठ प्रभारी व कौशलेंद्र प्रताप सिंह को सीजर प्रकोष्ठ से अपना पीआरओ नियुक्त किया है। वहीं संतोष यादव को सैदपुर से सिरगिथा चौकी, राजेश सिंह को पुलिस लाइन से रजागंज चौकी, ओमप्रकाश को मरदह से बाराचंवर चौकी व सुनील शुक्ला को रजागंज से कामाख्या चौकी प्रभारी बनाया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सक्षम गाजीपुर ने जिले में आरजे शंकरा अस्पताल से लगवाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 600 लोगों ने उठाया लाभ
करंडा : स्वाभिमान दिवस में रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती, सजपा चंद्रशेखर ने किया आयोजन >>