खानपुर : 22 माह बाद एसओ प्रवीण यादव का हुआ स्थानांतरण, खानपुर थाने से गाड़ी को धक्का देकर किया गया रवाना





खानपुर। स्थानीय थाने पर बीते तैनात एसओ प्रवीण यादव करीब 22 माह बाद यहां से रवाना हो गए। उनके गैरजनपद स्थानांतरण के चलते गुरूवार को वो रवाना हुए। इसके पूर्व थाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां सहकर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने माल्यार्पण कर एसओ प्रवीण यादव को विदाई दी। जून 2023 में गलत आचरण में तत्कालीन एसओ को तत्कालीन एसपी ओमवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने दुल्लहपुर से प्रवीण यादव को 8 जून 2023 को खानपुर थाने की कमान सौंपी थी। तभी से प्रवीण यादव खानपुर थाने पर तैनात थे। जिले में 3 साल पूरा होने पर उनका स्थानांतरण बीते दिनों जौनपुर के लिए हो गया था। इस बीच उचौरी में डबल मर्डर हो गया। ऐसे में खुलासे के लिए वो रूक गए और बुधवार को इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर हाफ एनकाउंटर कर मामला बंद करने के बाद उन्हें खानपुर थाने से रिलीव कर दिया गया। गुरूवार की दोपहर 12 बजे थाने में विदाई समारोह में सभी सहकर्मियों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसके बाद उनकी गाड़ी को धक्का देकर रवाना किया। इस मौके पर पीएलबी रणजीत कुशवाहा, मिथिलेश दीक्षित, लालबहादुर यादव, अचल सिंह, एसआई महेंद्र तिवारी, मुंशी दुर्गेश पांडेय, पंधारी यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आंगनवाड़ी भर्ती घोटाले के खुलासे के पूर्व ही सैदपुर की 3 अभ्यर्थियों ने दे दिया एफिडेविट, नौकरियों की मारामारी के बीच नौकरी न करना बना चर्चा का विषय
सादात : पंच दशनाम अखाड़ा के महंत ने पूर्व चेयरमैन सहित 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट व धमकाने का मुकदमा, मचा हड़कंप >>