जमानियां : रेलवे स्टेशन की अधूरी दीवार में लगी लोहे की छड़ों को चोरों ने काटकर किया गायब, तहरीर तक नहीं दे सका रेलवे



जमानिया। थानाक्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाजार के रेलवे क्रॉसिंग स्थित निर्माणाधीन रिटर्निंग वॉल में लगी लोहे की छड़ों को चोरों ने काटकर चोरी कर लिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना का पता चलने के बावजूद अब तक इस मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। जमानियां रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने के बाद पुराने रेलवे फाटक को हटाकर उसे कुछ दूरी पर स्थानांतरित किया गया था। ऐसे में नए फाटक के पास गेटमैन का केबिन, सड़क व रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया गया। लेकिन रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य अधूरा हर गए। जिसके चलते उसके दीवार में लगी काफी संख्या में लोहे की छड़ें बाहर निकली हुई थीं। इस बीच चोरों ने उक्त छड़ों को काटकर चोरी कर लिया। हैरानी की बात ये है कि अब तक इस मामले में किसी ने थाने में तहरीर तक नहीं दी है। अधूरे निर्माण कार्य के तहत सतह से लगभग दो से ढाई फीट तक मजबूत छड़ें लगाकर कंक्रीट डाला गया था, जबकि इसकी ऊंचाई करीब छह फीट तक निर्धारित थी। निर्माण कार्य के अधूरा रहने और उचित निगरानी की कमी के कारण यह इलाका असुरक्षित बन गया था। इसी का लाभ उठाते हुए अज्ञात अराजक तत्वों ने निर्माणाधीन दीवार में लगी छड़ों को काट लिया और ले उड़े। यह घटना रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है। इस संबंध में जब आरपीएफ प्रभारी महेन्द्र प्रताप दूबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कार्य रेलवे के ठेकेदार द्वारा बीते दो वर्ष से कार्य कराया जा रहा है। कुछ दिनो से कार्य रूका हुआ है। छड काटने की शिकायत ठेकेदार अथवा स्थानीय लोगों द्वारा नहीं किया गया है। घटना संज्ञान में आई है कार्रवाई की जाएगी।