सादात : ओझा के यहां से लौट रहे दम्पति को हुसेनपुर में बाइक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, विदेश रहते हैं दोनों बेटे





सादात। बहरियाबाद - चिरैयाकोट मार्ग पर हुसेनपुर में बीते बुधवार की देर रात में दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत से एक बाइक पर सवार पति-पत्नी की गम्भीर चोटे लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक चालक अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी और शव को कब्जे में ले अगले दिन गुरुवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक बलवंता ने बताया कि मृतक के पुत्र संजय की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 60 वर्षीय रमेश चौहान व उसकी पत्नी पत्नी 55 वर्षीय चंद्रकला आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के जुआं गांव निवासी थे। दोनों बुधवार की रात में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चिलबिलिया गांव में किसी सोखा के यहां झाड़- फूंक कराने के लिए घर से बाइक से निकले थे। जैसे ही वह बहरियाबाद थाना से आगे बढ़कर हुसेनपुर पहुंचे तभी विपरीत दिशा से तेज़ी से आ रही बाइक से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दोनों पति-पत्नी के सिर में गम्भीर चोटे लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जोरदार भिड़ंत की आवाज सुन गांववासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दूसरा बाइक चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। सम्भावना जताई जा रही है कि उसे भी गम्भीर चोटे आई होंगी। पुलिस मौके से दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने ले गई। उधर पति-पत्नी दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया । बड़ा पुत्र संजय चौहान स्वजनों के साथ बहरियाबाद थाने पहुंचा। मृतक के दो पुत्र संजय व रामचंद्र तथा चार पुत्रियां हैं। सभी की शादियां हो चुकी है। दोनों पुत्र विदेश रहकर काम करते हैं। इस समय बड़ा पुत्र संजय घर आए हुए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : राज्यसभा सांसद ने 7 हाईमास्ट लाइटों का किया उद्घाटन, उद्योग व्यापार समिति ने अग्निशमन केंद्र निर्माण पूरा कराने को सौंपा पत्रक
सैदपुर : आंगनवाड़ी भर्ती घोटाले के खुलासे के पूर्व ही सैदपुर की 3 अभ्यर्थियों ने दे दिया एफिडेविट, नौकरियों की मारामारी के बीच नौकरी न करना बना चर्चा का विषय >>