जखनियां : ब्लॉक में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का किया वादा





ज़खनियां। स्थानीय ब्लॉक में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जन ग्रामीण विकास संस्थान की प्रबंधक विमला मौर्या ने कहा कि आज के समय में सरकारी योजनाओं के वास्तविक पात्रों को लाभ नहीं मिल पाता। कहा कि संगठन द्वारा अभियान चलाकर भूमिहीन परिवारों की सूची बनाई गई। कहा कि जिस जमीन पर लोग बसे हैं, वो जमीनें उनके नाम से हो और जो लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उनको योजना से जोड़ने के लिए संगठन द्वारा सूची बनाकर संबंधित विभाग में जमा की जाएगी। आशा देवी ने कहा कि जब हम लोग संगठन से नहीं जुड़े तो किसी भी योजनाओं और विभागों की जानकारी नहीं थी लेकिन अब है। इस मौके पर नसीम, सीमा देवी, सुमन देवी, राजकुमारी देवी, बीडीओ संजय गुप्ता, अमित, राजेश, रामवती, संगीता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नेशनल हेराल्ड घोटाला में ईडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद भाजयुमो ने राहुल गांधी का फूंका पुतला, लगाए नारे
गाजीपुर : अब जिले की सड़कों पर नहीं चलेगी अवैध ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, पुलिस ने 116 ई-रिक्शा किए सीज, 360 का किया चालान >>