पूर्व मंत्री की रसोई से जन-जन तक पहुंचा खाना व सेवईं, विजय मिश्र ने दी ईद की बधाईयां
गाजीपुर। वैश्विक महामारी में लॉक डाउन के चलते छोटे मोटे रोजगार से हाथ धो बैठे हजारों गरीबों के लिए रोजाना भोजन बनवाने के लिए पूर्व मंत्री विजय मिश्र द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। टेढ़ी बाजार स्थित उनके सामुदायिक रसोई में जनसहयोग से सोमवार को भी पूड़ी सब्जी व तहरी बनवाकर गरीबों में वितरित कराया गया। इसके अलावा सेवईयां भी वितरित की गईं। सोमवार को दान देने के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला संरक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व युवा वर्ग के जिलाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव आगे आए और भोजन बनवाया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने जिलेवासियों को ईद की बधाईयां देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से गरीबों को भोजन मिलता रहा। बताया कि लॉक डाउन में काफी सहूलियत मिलने के बाद अब अधिकांश लोगों ने अगले कुछ दिनों तक सिर्फ एक वक्त का भोजन लेने की बात कही है। जिसकी उन्होंने खूब सराहना की। इस मौके पर परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी, रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, मयंक तिवारी, दीपक वर्मा, गोपाल वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैनी, विक्की यादव, रामबाबू वर्मा, रामनिवास कुशवाहा, राहुल वर्मा, बबलू यादव, चंदन वर्मा, बृजेश गुप्ता, लल्लन वर्मा, कमलेश वर्मा आदि रहे।