गाजीपुर : 19 अप्रैल की शाम 5 बजे तक ही भर सकेंगे सम-सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म, प्राचार्य ने दिया निर्देश





गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आदेश पर सम-सेमेस्टर 2024-25 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के संस्थागत व कैरी फॉरवर्ड छात्र-छात्राओं के लिए अंतिम तिथि तय की गई है। इन्हें परीक्षा फॉर्म भरने, सत्यापन करने, और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को अंतिम अवसर बताया गया है। जिसके साथ ही आगामी 19 अप्रैल की शाम 5 बजे तक हर हाल में उपरोक्त कार्य पूर्ण कर लेना है। पीजी कालेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित करते हुए कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें। क्योंकि इस अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में तिथि विस्तार नहीं किया जाएगा। यदि कोई छात्र इस तिथि तक उक्त औपचारिकताएं पूरी करने में असफल रहता है, तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाते हुए समय रहते सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल : बारातियों ने भोज में मांगा आरओ का पानी, इस पर शुरू हुआ ऐसा उपद्रव की दूल्हे ने धारदार हथियार से कर दिया वार, बारात लेकर लौटना पड़ा वापस
गाजीपुर : नेशनल हेराल्ड घोटाला में ईडी की चार्जशीट में नाम आने के बाद भाजयुमो ने राहुल गांधी का फूंका पुतला, लगाए नारे >>