सैदपुर : राज्यसभा सांसद ने 7 हाईमास्ट लाइटों का किया उद्घाटन, उद्योग व्यापार समिति ने अग्निशमन केंद्र निर्माण पूरा कराने को सौंपा पत्रक



सैदपुर। नगर के वार्ड 3 स्थित सम्मो माता स्थान के पास गुरूवार को सम्मान व हाई मास्ट लाइटों के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने अपनी निधि से लगे कुल 7 लाइटों का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात नगरवासियों सहित उद्योग व्यपार समिति द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया। उनके साथ ही जिपं अध्यक्ष सपना सिंह व यूपी आवास संघ लिमिटेड के सभापति आरपी कुशवाहा का आयोजक पूर्व सभासद राजेश मौर्य, उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल सहित सभी ने माल्यार्पण कर व गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद सरस्वती स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल ने सभी व्यापारियों व क्षेत्रवासियों की तरफ से राज्यसभा सांसद को एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बीते 10 वर्षों से सेहमलपुर में अधूरे बने अग्निश्मन केंद्र का पूर्ण निर्माण कराकर उसे जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की। कहा कि क्षेत्र में केंद्र न होने का नगरवासियों ने दर्जनों बार भयानक व जानलेवा खामियाजा भुगता है। ऐसे में इस केंद्र को पूर्ण कराकर जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। जिस पर रास सांसद ने सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द उसे पूर्ण व शुरू कराने का आश्वासन दिया। कहा कि मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं। कहा कि यहां हर समाज के लोग हैं और हमारी पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है। उन्होंने पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राममंदिर, मां विंध्यवासिनी धाम, काशी विश्वनाथ धाम को आज मनोरम एवं आस्था के अनुकूल बना दिया गया है। कहा कि भाजपा ने मुझे राज्यसभा सदस्य बनाकर भारत में रहने वाले बिंद समाज के हर एक व्यक्ति व हर पिछड़े व्यक्ति का सम्मान बढ़ाया है। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का कहना था कि भारत में सामाजिक न्याय तब कायम होगा, जब राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई अनुसूचित समाज का व्यक्ति बैठेगा। कहा कि भाजपा ने रामनाथ कोविंद व द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर बाबा साहब के सपने को पूरा किया। कहा कि केंद्र के 11 साल और प्रदेश सरकार के 8 साल के कार्यकाल में जो कार्य किए गए वो कांग्रेस ने 70 साल में नहीं किया। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अंत्योदय से सूर्योदय की तरफ काम किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सुभाष सोनकर, सुधाकर मौर्या, विनीत जायसवाल, सभासद नीलम सोनकर, प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, ब्रजेश सेठ, देवनाथ कुशवाहा, पूनम मौर्या, मंजू मौर्या, आशू दुबे, सुधीर पाटिल आदि रहे। अध्यक्षता नपं अध्यक्ष सुशीला सोनकर व संचालन रामेश्वर कुशवाहा ने किया।