खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर प्रधान पुत्री को भगाने वाला शातिर गिरफ्तार, खुद को अधिकारी बताकर जाल में फांसता था युवतियों को





सैदपुर। क्राइम ब्रांच व अन्य विभागों में अधिकारी बनकर व नाम बदलकर युवतियों को फंसाने वाला बदमाश आखिरकार शनिवार को सैदपुर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। थानाक्षेत्र के एक गांव के प्रधान की बेटी को बीते वर्ष मई में एक युवक खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर उसे अपने जाल में फांसा और फिर उसे लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए युवती को तो बरामद कर लिया लेकिन आरोपी फरार रहा। लंबे समय से वांछित युवक के बाबत शनिवार को कोतवाल श्यामजी यादव को सूचना मिली कि आरोपी औड़िहार के सादी भादी में मौजूद है और फरार होने की जुगत में है। जिसके बाद उन्होंने एसआई अनूप यादव के साथ जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना वास्तविक नाम अमित कुमार हुड्डा पुत्र जगमेर सिंह हुड्डा निवासी भनेड़ा थाना कांदला जनपद शामली बताया। वहीं जांच में पता चला कि आरोपी ने दिल्ली आदि की युवतियों को भी कई विभागों का अधिकारी बनकर फर्जी नाम बताकर जाल में फांसा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने के मैसेज के बाद सूबा हलकान, डायल 112 के हेल्पलाइन पर मैसेज करके दी गई धमकी, एसटीएफ कर रही जांच
थानाध्यक्ष व युवाओं ने लोगों को किया जागरूक, सोशल मीडिया के लिए दिया निर्देश >>