सैदपुर : टोना-टोटका या बच्चों की शरारत, तांबे के तार से बंधा मिला बीडीओ व ब्लॉक प्रमुख से लगायत पूरा ब्लॉक, चर्चाएं शुरू


सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक में मंगलवार की दोपहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जब ब्लॉक के ही एक कर्मी ने ध्यान दिया कि पूरे ब्लॉक कार्यालय के चारों तरफ बेहद पतला व नंगी आंखों से सामान्य रूप से न दिखाई देने वाला तांबे का बेहद बारीक तार बांधा गया है। जिसके बाद तो पूरे ब्लॉक परिसर में चर्चाएं शुरू हो गईं। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे ब्लॉक के एक कर्मी का जमीन पर पड़े तांबे के बेहद पतले तार पर ध्यान गया। जब उसने तार के साथ चलना शुरू किया तो पता चला कि वो तार न सिर्फ बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख व मुख्य ब्लॉक कार्यालय के चारो तरफ, बल्कि ब्लॉक परिसर में मौजूद सचिवों के कार्यालयों के चारो तरफ भी तांबे के उन तारों को ले जाया गया था। दोपहर में जब कर्मी ने ये देखा तो वहां मौजूद लोगों को बताया। इसके बाद तो जितने मुंह उतनी चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई इसे तंत्र मंत्र बता रहा था तो कोई इसे बच्चों की शरारत बता रहा था। लेकिन बच्चों के शरारत के मामले में सवाल ये उठता है कि उतनी अधिक मात्रा में एक बच्चे के पास तांबे का तार कहां से आएगा, साथ ही इतने बेहतर ढंग से ब्लॉक परिसर, कार्यालयों को आखिर तार से क्यों घेरा जाएगा। इस बाबत बीडीओ धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वो ब्लॉक कार्यालय में मौजूद थे। लेकिन मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था। अब वो कल जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक कराएंगे।