मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने के मैसेज के बाद सूबा हलकान, डायल 112 के हेल्पलाइन पर मैसेज करके दी गई धमकी, एसटीएफ कर रही जांच
लखनऊ। यूपी पुलिस के पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाला मैसेज आया है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सअप नंबर पर धमकी का ये मैसेज आया है, जिसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही गई है। मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। यूपी 112 के हेल्पलाइन नंबर 7570000100 पर 8828453350 से 21 मई की आधी रात 12ः32 पर ये धमकी वाला मैसेज आया है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति और मोबाइल नंबर का ज़िक्र कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मैसेज में लिखा गया है ’सीएम योगी को बम से मारने वाला हूं, मुसलमानों के जान के दुश्मन हैं वो।’ इसकी शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। वहीं मैसेज आने के बाद अधिकारी फौरन हरकत में आ गए। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। वहीं इस नंबर को ट्रू कॉलर पर खोजने पर ये ‘योगी जी तुझे सबक सिखाएंगे’ के नाम से आ रहा है। जिससे ये भी स्पष्ट हो रहा है संभवतः ये जान बूझकर किसी अराजक तत्व ने ऐसा किया हो। गौरतलब है कि सीएम योगी बेहद सख्त सुरक्षा घेरे में रहते हैं। उनकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे कमांडो जवान तैनात रहते हैं, ताकि कोई सेंध न लगा सके। योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे, तब भी उनकी सुरक्षा बेहद सख्त थी। वह हमेशा विशेष सुरक्षा घेरे में ही चलते हैं। इसके बावजूद धमकी भरे इस मैसेज को गंभीरता से लिया जा रहा है।