खानपुर : असलहा लेकर घूम रहा अंतर्जनपदीय बदमाश साई की तकिया से गिरफ्तार


खानपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध असलहा लेकर घूम रहे अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना मिलने पर एसआई बासदेव प्रसाद, कां. हरेंद्र यादव व कृष्ण कुमार के साथ साई की तकिया पहुंचे। वहां मौजूद एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया और लेकर थाने आई। उसके पास से अवैध तमंचा मिला। उसने अपना नाम मोहित पुत्र श्यामसुंदर निवासी हिसामपुर जरौटा, चंदवक, जौनपुर बताया। उसके खिलाफ पूर्व में ही मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।