सादात : चारा व धन के अभाव में इस निजी गोशाला में मरणासन्न पड़े हैं गोवंश, संचालक ने मुख्यमंत्री सहित डीएम से की मांग





सादात। हुरमुजपुर हाल्ट के पास स्थित बाबा गोरखनाथ गौशाला की हालत काफी दयनीय है। यहां पर पल रहे 28 बेसहारा, असहाय एवं विकलांग पशु चारा के अभाव में मरणासन्न की स्थिति में पहुंच गए हैं। इन गोवंशों को प्रतिदिन चारा या भरण पोषण की व्यवस्था गौशाला के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा उर्फ लौजारी बाबा द्वारा भिक्षाटन एवं चंदा मांग कर दिया जा रहा है। चन्दा और भिक्षाटन पर्याप्त नहीं मिलने के कारण यहां के पशुओं को प्रतिदिन पर्याप्त चारा उपलब्ध करा पाना मुश्किल हो रहा है। इस गौशाला को पिछले दो साल से अनुदान की धनराशि अधिकारियों की निष्क्रियता और प्रदेश सरकार की उपेक्षा से नहीं मिल रही है। इस गौशाला को दो साल पहले 21 रूपए प्रति गोवंश की दर से अनुदान दिया जा रहा था, लेकिन उसके बाद इस धनराशि को घटाकर 10 रूपए प्रति गोवंश कर दिया गया। पिछले दो साल से बकाया धनराशि का भुगतान इस गौशाला को अभी तक नहीं किया गया है। प्रबंधक लौजारी बाबा ने प्रति गोवंश 10 रूपए की धनराशि को बढ़ाकर 80 रूपए या उससे अधिक किए जाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र भेजा है। बताया कि 10 रूपए में एक गोवंश को चारा उपलब्ध कराना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। वर्तमान में एक गोवंश को चारा उपलब्ध कराने में कम से कम 80 रूपए का खर्च आ रहा है लेकिन प्रदेश सरकार सरकारी गौशालाओं को यह धनराशि 50 रूपए की दर से उपलब्ध करा रही है, जबकि निजी गौशालाओं के साथ भेदभाव बरता जा रहा है। उनको सिर्फ 10 रूपए प्रति गोवंश की दर से ही धनराशि मंजूर की जा रही हैं। सबसे विडंबना की बात तो यह है कि यह धनराशि भी पिछले दो साल से उपलब्ध नहीं हो पा रही है, क्योंकि अधिकारियों द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र एवं आवश्यक पत्रावली को संबंधित मंत्रालय के पास नहीं भेजा गया है। इससे गौशाला चलाना मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि इस गौशाला में चारा के अभाव में असहाय, कमजोर, दुर्बल, विकलांग पशु मरणासन्न हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : छत के रास्ते घुसे चोरों ने 50 हजार नगदी समेत हजारों कीमत के सामान किए गायब, घटना की अगली शाम तक नहीं पहुंची पुलिस
गाजीपुर : शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश को भारी मात्रा में नकदी, 5 मोबाइल व अवैध असलहे संग पुलिस ने दबोचा >>