जखनियां : 3 बच्चों के पिता के साथ अपना 5 साल का बच्चा लेकर विवाहिता फरार, सास ने दर्ज कराया मुकदमा





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के परसपुर गांव निवासिनी एक बच्चे की मां 3 बच्चे के पिता अपने पड़ोसी संग फरार हो गई। घटना के बाद जब लोगों को पता चला तो ये बात चर्चाओं का विषय बन गया। घटना के बाद विवाहिता की सास ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासिनी महिला की सास ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहू को एक 5 साल का बच्चा है। बताया कि उसका चक्कर पड़ोस में रहने वाले गैर जाति के युवक से चल रहा था। उक्त युवक को भी पहले से 3 बच्चे हैं। इस बीच 2 दिनों पूर्व उक्त युवक बहू को लेकर फरार हो गया। बहू अपने साथ 5 साल के बेटे को भी लेकर फरार हो गई है। काफी खोजबीन के बावजूद जब वो नहीं मिली तो अब जाकर थाने में तहरीर दी गई है। बताया कि जब हम सब बहू के बारे में पूछने के लिए उक्त युवक के घर गए तो उसकी मां व भाई गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। सास ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने ही बहू को अपने बेटे के साथ भगा दिया है और अब मारने की धमकी दे रहे हैं। घटना के बाद कोतवाल शैलेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : राष्ट्र गौरव व पर्यावरण सहित कई विषयों में प्रवेश के लिए पूविवि ने दिया अंतिम मौका, फॉर्म भरने की तिथि घोषित
जखनियां : एकल अभियान के 80 गांवों से आकर जखनियां में जुटे कार्यकर्ता, पहलगाम हमले के खिलाफ निकाला जुलूस >>