सैदपुर : बाल श्रम व बाल विवाह के खिलाफ विभाग ने चलाया अभियान, लोगों को किया जागरूक


सैदपुर। नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में सोमवार को महिला एवं बाल विकास बाल संरक्षण विभाग के तत्वावधान में मुक्त बाल श्रम व बाल विवाह को लेकर 10 दिवसीय आपरेशन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव ने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है। बाल विवाह करने पर वैधानिक कार्रवाई भी होती है। कहा कि इस दलदल में फंसे बच्चों को निकालने के लिए विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला रहा है। बाल श्रम व बाल विवाह का प्रमुख कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अशिक्षित होना है। कहा कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से विद्यालय छोड़ दिए हैं, उन्हें चिह्नित कर पुनः विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने इसके लिए टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि आपरेशन मुक्ति अभियान बीते 26 अप्रैल से शुरू होकर आगामी 6 मई तक चलेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य शोभा सिंह, शशिकांत सिंह, परमेंदर राय आदि रहे।